वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी। कला सृष्टि की ओर से जारी पारंपरिक वैवाहिक गीतों की कार्यशाला में बुधवार को वरिष्ठ कलाकार डॉ. विजय कपूर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मिथिला के वैवाहिक गीतों की विशेषताओं से भी परिचित कराया। अस्सी स्थित राणाजी मूवमेंट सभागार में हो रही कार्यशाला के निदेशक डॉ. प्रेमनारायण सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दृष्टि से 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में पंकज राय, ऋतिक शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, नीतू सिंह, अमरेंद्र कुमार राय, राणा शेरू सिंह, डॉ. एसके नाग का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...