मैनपुरी, अक्टूबर 7 -- नगर के चैतन्य टेक्नो स्कूल में मंगलवार को डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। प्राचार्य विशाखा वाजपेयी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और उत्सव को भव्य रूप दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका अराधना गुप्ता रहीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने व आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने का काम करते हैं। कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया खेलकर उत्सव का आनंद उठाया। महिलाओं ने परिवार व मित्रों के साथ मिलकर नृत्य व संगीत का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में उत्साह, उल्लास व पारंपरिक संगीत की गूंज सुनाई दी। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। बच्चों की प्रतिभा ने सभी लोगों का मन मोह लिया। ...