किशनगंज, अक्टूबर 4 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम व सौहार्दपूर्ण माहौल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में आकर्षक पंडाल बनाए गए थे।जहां मां दुर्गा की भव्य और मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने पूजा पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा की दर्शन की। इस दौरान प्रखंड के कालियागंज,पोठिया, छतरगाछ में भव्य मेला का भी आयोजन पूजा कमिटी द्वारा किया गया। जिसमें पोठिया में मेला का उद्घाटन बीडीओ मो आसिफ,सीओ मोहित राज,तथा पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन, मेला कमेटी के अध्यक्ष पंकज भारती ने फीता कटकर किया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्गापूजा व विज...