रांची, नवम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। गुजराती पटेल भवन में मंगलवार को श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर के प्रमुख संतोष भाई के सानिध्य में हनुमत दरबार में छठे दिन सुहागिनों ने राणी सती दादी का गुणगान किया। आयोजक मंडल ने मंगलवार को मंगलापाठ का आयोजन किया गया। पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सुहागिनों ने सिर ढंक कर मंगला पाठ किया। मंगला पाठ से पहले और बाद में हनुमत दरबार में हनुमान चालीसा का पाठ जारी रहा। रोज की तरह संतोष भाई ने हनुमान भक्तों को आशीर्वाद दिया। उन्हें श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने की प्रेरणा दी। उनके अनुयायी बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और आसपास के इलाकों से रांची पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इन लोगों ने भी हनुमान चालीसा पाठ की और प्रसाद ग्रहण किया। बालाजी धाम के भाई संतोष ने रांची वासियों को...