पटना, जनवरी 13 -- बिहार के पारंपरिक लोककलाओं, लोकगीतों व सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण विभाग की प्राथमिकता है। विलुप्त हो रहे लोकगीतों व परंपराओं का संरक्षण आवश्यक है। ये बातें कला एवं संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने मंगलवार को बिहार संग्रहालय में आयोजित बैठक में कहीं। यहां सांस्कृतिक विरासत संरक्षण व इससे संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। अरुण शंकर प्रसाद ने मार्च-अप्रैल में राज्य की फिल्म प्रोत्साहन नीति के संबंध में संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से मुंबई के फिल्म निर्माताओं के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। संग्रहालयों की कलाकृतियों की सुरक्षित संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में स्थानीय कला और कलाकारों को प्रथमिकता देना है। प्रत्येक जिले के कलाकार पंजीयन संख्या की स...