गाजीपुर, अक्टूबर 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर सोमवार को भक्ति और संस्कृति की उजास में नहाया रहा। कायस्थ समाज की आस्था के प्रतीक इस मंदिर में श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरी घाट की ओर से वार्षिक सार्वजनिक पूजनोत्सव और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। फूल-मालाओं और झालरों से सजे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर से ही उमड़ने लगी। मुख्य पूजन समारोह का शुभारंभ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव और डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। गायत्री परिवार के क्षितिज श्रीवास्तव ने महाआरती कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश रूपेश रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कानपुर के गायक प्रतीक श्रीवास्तव के ओ भोले गीत और धूम जागरण ग्रु...