मेरठ, मई 27 -- सोमवार को महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वट सावित्री व्रत का पूजन किया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने बरगद के पेड़ की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाएं सुबह से व्रत रखकर पूजा की तैयारी में लगी रहीं और विधिपूर्वक व्रत कथा का श्रवण किया। पूजा में सुहाग की सामग्री, धागा, फल-फूल आदि अर्पित किए गए। कार्यक्रम का माहौल धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा। सोमदत्त विहार, पल्लवपुरम, गंगानगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार समेत शहर के कई इलाकों में महिलाओं ने वट सावित्री व्रत का पूजन किया। मान्यता है कि वट वृक्ष में त्रिदेव का वास है। साथ ही वट वृक्ष के नीचे ही यमराज ने सावित्री को पति सत्यवान के प्राण वापस लौटाए थे। इसलिए इस दिन वट वृक्ष की पूजा और कथा का पाठ करने से महिलाओं को व्रत का पूरा फल...