लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार ,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कैमा गांव में शनिवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सामूहिक धान कटनी की शुरुआत की गई। यहां करीब 250 महिलाएं एक साथ सामूहिक धान कटनी की शुरुआत की। सुबह से ही गांव का माहौल उत्सव में बदल गया, जब पाहन, पुजारी, जेठ रैयत, महिलाएं समेत गांव के सभी लोग खेतों में एकत्र हुए और विधि-विधान से पूजा-पाठ कर सामूहिक धान कटनी का शुभारंभ किया। धान की पहली फसल काटने से पहले गांव के पाहन द्वारा पारंपरिक पूजा की गई, जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर गीत-संगीत की धुन पर खेतों में कदम बढ़ाए। खेतों में धान की लहलहाती फसल और ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी ने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर बहादुर टाना भगत ने कहा कि हमारे गांव में सामूहिक धान कटनी सिर्फ खेती का काम नहीं, बल्कि पुरखों की परंपरा,...