गोपालगंज, नवम्बर 6 -- कुचायकोट। कुचायकोट में मतदान के लिए स्नातक की छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पहली बार मतदान करने पहुंचीं कॉलेज छात्राओं ने कहा कि वोट देना केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। सुबह से ही छात्राएं पारंपरिक परिधान में मतदान केंद्रों पर पहुंचीं और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे जोश से हिस्सा लिया। अंजली वर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि पहली बार वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह हमारे भविष्य को तय करने का अधिकार है। हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अपने मत से सही प्रतिनिधि चुनना ही देश निर्माण की पहली सीढ़ी है। वहीं बीए अंतिम वर्ष की छात्रा संगीता कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब युवा वर्ग आगे आएगा। यह हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। हमें गर्व है कि आज हमने उस जिम्मेदारी को नि...