बागेश्वर, अगस्त 10 -- नगर पंचायत के ऐठाण वार्ड में 24 अगस्त से शुरू होने वाली आदि शक्ति भगवती माता की पूजा की तैयारी शुरू हो गईं है। शुभारंभ से पूर्व सुबह महिलाएं गाजे बाजे के साथ पारंपरिक परिधान पहनकर पतित पावनी सरयू नदी का जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकालेंगी l बैठक में अनुष्ठान को भव्य औऱ दिव्य बनाने के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरस्वती शिशु मंदिर भराड़ी में ऐठाण, बमसेरा, रिखानी, पाली हिचौड़ी, भयूं, भराड़ी, खाईबगड़ औऱ भानी के ग्रामीणों की भगवती पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई l तय किया गया कि पूजा 24 अगस्त को मां के भक्तों के सरयू स्नान औऱ महिलाओं की कलश यात्रा के साथ शुरू होगी। यात्रा जाजर होते हुए ऐठान मंदिर तक पहुंचेगी। ऐठानी वंशजों के यहां पेठी, काफली कमेड़ा गांव से देव डांगर 27 अगस्त के अपराह्न भराड़ी बाज़ार पहुंचेंगे। स्वा...