बक्सर, सितम्बर 27 -- ------ सराहना बच्चों के नृत्य को देखकर अभिभावक भी मंच पर उतर आए माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन फोटो संख्या 30 कैप्सन- शनिवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित डांडिया नाइट्स में भाग लेती छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के इटाढ़ी रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में डांडिया नाइट्स का रंगारंग आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर डांडिया का लुत्फ उठाया। इसके लिए विद्यालय परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। साज-सज्जा से स्कूल पूरी तरह से उत्सवमय माहौल में तब्दील हो गया था। इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा में बच्चों की समूह प्रस्तुतियों पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठे। बच्चों के नृत्य को देख अभि...