नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- संक्षेप पारंपरिक परिधानों के माध्यम से झलकी भारतीय संस्कृति नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आनंद विहार क्षेत्र में महिलाओं के हुनर और परंपरा को प्रोत्साहित करने के लिए महिला हाट एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। यह हाट उन महिलाओं के लिए समर्पित है, जो अपने घरों में रहकर छोटे-छोटे ब्रांड और उत्पाद तैयार कर रही हैं। साथ ही आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही हैं। शक्ति हुनर हाट की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ व्यवसाय और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना है। वार्ड की पार्षद डॉ. मोनिका पंत ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के संकल्प को ध्यान में रखकर किया गया है। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत फैशन शो में पारंपरिक परिधानों के माध...