छपरा, नवम्बर 16 -- गुड़ही जलेबी लोगों को स्वाद में भर रही आनंद, भा रहा लिट्टी-चोखा पापड़ी और गुड़ जलेबी पर उमड़ रही मेलार्थियों की भीड़ मियां मिठाई की पापड़ी और देसी व्यंजनों ने खींचा सैलानियों का स्वाद छपरा, हमारे प्रतिनिधि। पारंपरिक पकवानों के जायके ने सोनपुर मेले की रौनक बढ़ा दी है। गुड़ही जलेबी लोगों को स्वाद में आनंद भर रही है तो लिट्टी-चोखा भी खूब भा रहा है। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक सोनपुर मेला इस वर्ष भी लजीज व्यंजन, पारंपरिक मिठाइयों, घरेलू अचार और देसी नमकीन के कारण सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। पर्यटक जहां एक ओर पशु मेले और धार्मिक दर्शन का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेले के कोने-कोने में सजी स्थानीय पकवानों की दुकानों ने लोगों के कदम थाम लिए हैं। लकड़ी बाजार से लेकर नखास, हरिहरनाथ मंदिर रोड और चिड़िया बाजार तक देसी...