बक्सर, सितम्बर 6 -- विधि-विधान भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुदर्शी पर्व अनंत सूत्र धारण करने वाला संकटों से मुक्त रहता है फोटो संख्या- 26, कैप्सन- शनिवार को ब्रहमेश्वरनाथ मंदिर में अनन्त व्रत की कथा सुनते श्रद्धालु। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनंत चतुर्दशी का त्योहार पूरे जिले में पारंपरिक विधि-विधान से मनाया गया। लोगों ने अनंत भगवान की पूजा की और कथा श्रवण किया। आचार्य पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुदर्शी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की अनंत रूप में पूजा की जाती है। अनंत व्रत करने वाले को भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वह संकटों से मुक्त हो जाता है। महाभारत की कथा है कि पांडव जब जुए में सब कुछ हार संकटों से घिर जाते हैं, तो भगवान श्रीकृष्ण उन्हें अ...