बेगुसराय, नवम्बर 25 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। भगवान श्री राम एवं माता जानकी का विवाहोत्सव विवाह पंचमी मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के तारा, खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी एवं बरियारपुर पूर्वी गांव के विभिन्न राम जानकी ठाकुरवारियों में भंडारा का आयोजन किया गया। उसके बाद श्री राम व माता जानकारी के विवाहोत्सव की झांकी निकाली गई। इसमें साधु संतों के अलावे ग्रामीणों ने भगवान श्री राम के बारात पार्टी में शामिल हुए। कुछ ग्रामीण माता जानकी के विवाह की तैयारी में जुटे दिखे। तारा सर्कल चौक पर स्थित एक मैदान में सभी ठाकुरबारी से निकाले गए भगवान श्री राम विवाह के बारात पार्टियों का मिलन हुआ। उसके बाद सभी बारात पार्टी पैदल चलकर तारा बरियारपुर गांव स्थित एक मैदान में पहुंचे। जहां ...