नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आयुष मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे वैश्विक सम्मेलन का आयोजन करेंगे। यह सम्मलेन 17-19 दिसंबर को दिल्ली में होगा। आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने सोमवार को यह जानकारी दी। जाधव ने कहा कि 2023 में गुजरात में आयोजित पहले सफल आयोजन के बाद भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के दूसरे वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन मानवता के स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण के लिए पारंपरिक चिकित्सा को मुख्यधारा में लाने के सामूहिक वैश्विक प्रयास में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भारत के 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः' के दृष्टिकोण के अनुरूप है। जाधव ने बताया कि इस कार्यक्रम में दुनिया भर के मंत्री, नीति निर्माता, वैश...