रांची, नवम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ग्राम विकास समिति की ओर से शनिवार को रातू रोड के मधुकम मौजा जतरा मैदान में सरना समाज की ओर से डुम्बु बुरु जतरा का आयोजन किया गया। पारम्परिक वाद्य यंत्रों के वादन के बीच भोर में पाहन सोमरा तिर्की और पनभोरा राम टोप्पो के नेतृत्व में जतरा खूंटा स्थल पर अराध्य देवी-देवता के नाम पर रंगवा मुर्गा की बलि एवं डुम्बु अर्पित किया गया। समाज के लोगों ने अगहनी धान के चावल से तैयार पारम्परिक डुम्बु व्यंजन चखा और अच्छी पैदावार के लिए अराध्य देवी-देवता का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही एक दिनी जतरा आरंभ हुआ। मौके पर समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। यह मधुकम धुमकुड़िया, झारखंड चौक, नीचे अखड़ा देवी मड़ई, महुआ टोली, मिलन चौक, रुगड़ीगढ़ा, रातू रोड से होकर वापस जतरा स्थल पहुंची। शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा के ...