टिहरी, नवम्बर 13 -- मिट्टी से सोना उगाने की कहावत को जनपद टिहरी गढ़वाल के चंबा ब्लाक के चोपड़ियाल गांव निवासी खुशीराम डबराल चरितार्थ कर रहे हैं। 12वीं पास करने के बाद सीधे खेती से जुड़े खुशीराम डबराल आज हर वर्ष आठ लाख रूपये से अधिक की आय प्राप्त कर रहे है। अपनी लगभग 10 नाली भूमि पर पारंपरिक खेती को नई तकनीकों के साथ आगे बढ़ा रहे है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को खेती के गुर सिखाने का काम भी बखूबी कर रहे हैं। चोपड़ियाल गांव निवासी खुशी राम डबराल राज्य सरकार की योजनाओं का बखूबी लाभ ले रहे हैं। जिससे किसान जैविक खेती, बागवानी और स्वरोजगार योजनाओं के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं। कृषि विभाग एवं पंतनगर विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण लेकर इन्होंने कई तकनीकों को खेती में इस्तेमाल किया है। जिसका लाभ इन्हें सीधा मिला है। जिसे लेकर इनका कहना है कि पहले वे ख...