उत्तरकाशी, जून 6 -- भटवाड़ी ब्लॉक के नाल्ड गांव में आयोजित मत्स्य बीज संचय कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि ग्रामीण मत्स्य उत्पादन को अपनी आजीविका का संसाधन बना सकते हैं। कहा कि पारंपरिक खेती के साथ-साथ ग्रामीण खेतों में जलाशय का निर्माण कर मत्स्य पालन करें और आजीविका का संवर्धन करें। उन्होंने ट्राउट मछली के सैकड़ों बीज अस्सी गंगा नदी में डाले और लोगों से इनके सरंक्षण की अपील की। जलाशय विकास योजना के तहत मत्स्य विभाग उत्तरकाशी की ओर से शुक्रवार को अस्सी गंगा नदी में मत्स्य बीज संचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मत्स्य विभाग के सहयोग से एक हजार से अधिक ट्राउट मछली के बीज अस्सी गंगा नदी में डाले। उन्होंने कहा कि अस्सी गंगा नदी ट्राउट मछली के उत्पादन के लिए अपनी एक विशिष्ट पहचा...