रुद्रपुर, अगस्त 2 -- पंतनगर। जैव प्रौद्योगिकी परिषद में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में ग्रीन हाउस प्रबंधन व तकनीक विषय पर आधारित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। इसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए वैज्ञानिकों, नवाचारकर्ताओं, कृषि व्यवसाय विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं सहित 30 सदस्यों के दल ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को परिषद की आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराते हुए पादप ऊतक संवर्धन, आणविक जीवविज्ञान, जैव अभियंत्रण व पर्यावरणीय जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित शैक्षणिक और शोध कार्यों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...