गंगापार, अक्टूबर 7 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर जनपद की तर्ज पर अब मेजा के विभिन्न गांवों के किसानों ने भी धान गेहूं सहित अन्य पारंपरिक खेती की जगह गेंदा के फूल की खेती कर रहे हैं। इस खेती से टेसहिया, निवैया, रूदापुर, मिश्रपुर सहित विभिन्न गांवों के किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। टेसहिया गांव के किसान किसान राम गोपाल यादव, रमेश कुमार, अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि वह गेंदा की खेती कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं। हाईब्रिड गेंदा की कलम वह सभी वाराणसी के मोहन सराय से लाते हैं। जहां पर गेंदा की कलम एक डेढ़ हजार रूपया में एक हजार मिलता है। इस कलम को लाने के बाद तैयार खेत में रोप दिया जाता है। माहभर बाद रोपित किए गए गेंदा के पौधे की निराई गुड़ाई के बाद खाद का छिड़काव किया जाता है। बरसात के दिनों में गेंदा की फसल बचाने के लि...