मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद मऊ में दस दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन सोमवार को पुरानी तहसील स्थित एक पैलेस में समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना पारंपरिक कारीगरों एवं श्रमिकों को सम्मान, प्रशिक्षण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने की एक सशक्त पहल है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से युवाओं को स्वरोज़गार के नए अवसर प्राप्त होंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। जिसमें कुल छह ट्रेडों बढ़ई, लोहार, नाई , टोकरी बुनकर एवं राजमिस्त्री में कुल 150 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का उद...