हरदोई, अगस्त 9 -- हरदोई। रविवार को जिले भर में रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार की सुबह घर-घर पूजा की थाल में कलावा, अक्षत, दीपक और मिठाई सजाकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तिलक किया और आरती उतारकर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी यथाशक्ति उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन निभाने का संकल्प दोहराया। सराफा बाजार में चूड़ी, मेहंदी और सजावटी सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ी, तो मिठाई बाजार में लड्डू और बरफी की बिक्री चरम पर रही। गांवों में महिलाएं पारंपरिक गीत गाती हुई भाइयों के घर जाती दिखीं। कई मोहल्लों और सामूहिक राखी कार्यक्रम हुए। छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं भी एक-दूसरे को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश देती नजर आईं। त्योहार को लेकर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ रही। ला...