नोएडा, अगस्त 1 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधों से निपटने में पुलिस को अधिक प्रभावशाली, संवेदनशील और तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेशन (साइट्रेन) का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों से निपटने की रणनीतियों के संबंध में कई जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम में साइबर अपराधों की तेजी से बदलती प्रवृत्तियों, डिजिटल ठगी के नए तरीकों तथा पुलिस की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस बल को केवल पारंपरिक अपराध ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से जटिल साइबर अपराधों से भी निपटने के लिए प्रशिक्षित और जागरूक होना अनिवार्य है। कार्यक्रम ...