महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों पर तैनात शिक्षकों व शिक्षामित्रों को और अधिक पारंगत बनाया जाएगा। इसके लिए इन्हें पांच दिनों तक प्रशिक्षित किया जाएगा। निपुण भारत मिशन के तहत एफएलएन व एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधाारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 में सभी प्राथमिक विद्यालयों को निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य बनाया गया है। यानी इन विद्यालयों के सभी बच्चे व विद्यालय अपने पठन पाठन में निपुण रहेंगे। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद ये शिक्षक व शिक्षामित्र अपने विद्यालयों पर बच्चों को और कुशलता से पढ़ा सकेंगे। प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आयोजित होगा। प्रत्येक बैच में 50 शिक्षक लेंगे प्रशिक्षण पांच दिवसीय...