चतरा, नवम्बर 8 -- गिद्धौर प्रतिनिधि कोर्टेवा एग्रीसाइन्स पायोनियर द्वारा प्रखंड के पेक्सा गांव में शुक्रवार को फसल कटाई दिवस व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कम्पनी के जिला प्रतिनिधि निवारण पाण्डेय ने किसानों को बताया की पायोनियर 27 पी 37 धान 2 नंबर जमीन में सबसे ज्यादा उपज देने वाला हाईब्रिड धान है, जो कोई भी अन्य धान से प्रति एकड़ 4-5 क्विंटल ज्यादा उपज देने में सक्षम है। क्षेत्रीय प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने 27पी37 के गुण और विशेषताओं के बारे अवगत कराया, किसानों के बीच पायोनियर 27पी37 का 25 वर्ग मीटर काटा गया। जिसका वजन 18.2 किलो तथा अन्य धान को भी 25 वर्ग मीटर काटा गया, जिसका वजन 15.2 किलो पाया गया। किसानों ने माना कि पायोनियर 27पी37 के जैसा उपज देने वाला कोई भी धान नही है जो हर मौसम में ज्यादा उपज देती है। और किसान इसका चावल सु...