गाज़ियाबाद, जुलाई 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मुकाबले में पायोनियर क्रिकेट क्लब ने शानदार खेल के दम पर सोनेट क्लब को पांच विकेट से रौंद दिया।आयुष लाकरा को अर्धशतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पायोनियर क्रिकेट क्लब ने सोमवार को लीग मैच में टॉस जीतकर सोनेट विकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में खेलने उतरी सोनेट विकेट क्लब की टीम विरोधी गेंदबाजों के सामने 37.2 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन और लक्ष्य राजौरा ने 37 रन बनाए।देव तिवारी को दो विकेट और आदित्य को भी दो विकेट प्राप्त हुआ।193 रन के मिले लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान पर उतरी पायोनियर क्रिकेट क्लब ने 26.4 ओवर में पांच विके...