संभल, जुलाई 12 -- पंवासा क्षेत्र के कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरी आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा आरती यादव को यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए पायोनियर कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया। आरती ने हाईस्कूल परीक्षा में 600 में से 544 अंक प्राप्त कर कॉलेज में टॉप किया। शनिवार को आयोजित एक समारोह में पायोनियर कंपनी की ओर से आरती को एक स्कूल बैग और विशेष पायोनियर शिक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह, मोहरपाल सिंह, सुधीर कुमार, यशपाल सिंह, प्रियंका यादव, गिरवर सिंह समेत अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...