जहानाबाद, अगस्त 29 -- अरवल, निज संवाददाता। पायस मिशन स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया। इस खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया। सीनियर क्लास के बच्चों के बीच कबड्डी एवं बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के चारो (चावला, तिलक, कलाम एवं टैगोर) हाउस के बच्चों ने भाग लिया। उक्त दोनों खेलो में है टैगोर हाऊस के बच्चों ने सफलता हासिल किया। विजेता हाऊस को विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरी ओर छोटे क्लास के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। पायस मिशन के बाल बाटिका के बच्चों ने भी थ्री लेग रेस, स्पून रेस, फ्रॉग जम्प, बैलेंस रेस इत्यादि खेलों में भाग लिया। जिसमे टॉप थ्री स्टूडेंट को निदेशक...