जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज संवाददाता। पायस मिशन स्कूल प्रांगण में विद्यालय के बच्चों के द्वारा फुड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी बच्चें पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की कलाओं में भी निपुणता प्राप्त करें। इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यजनों को बनाया ' सभी व्यंजन बच्चों ने खुद ही बनाया था। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार के द्वारा किया गया। निदेशक ने बच्चों के द्वारा बनाये गये सभी प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनके स्वादिष्ट व्यंजनों को चखकर मंत्रमुग्ध हो गये। खाने के उपरांत निदेशक राज कुमार ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि इतनी कम उम्र के बच्चों में भी पाक कला का इतना ज्यादा ज्ञा...