रांची, दिसम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में आयोजित पांचवीं यूटीटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दिल्ली के पायस जैन और रेलवे की सुतीर्था मुखर्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पुरुष एवं महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। पुरुष एकल फाइनल में पायस जैन ने शुरुआती दो गेम गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए रेलवे के जीत चंद्रा को 4-2 से पराजित किया। रणनीति में बदलाव और आक्रामक खेल के दम पर पायस ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया। वहीं, महिला एकल फाइनल में सुतीर्था मुखर्जी ने महाराष्ट्र की सायली वाणी को कड़े मुकाबले में 4-3 से हराया। सात गेम तक चले इस रोमांचक फाइनल में दर्शकों को उच्चस्तरीय खेल देखने को मिला। युवा वर्ग में तमिलनाडु के पीबी अभिनंद ने अंडर-19 बालक वर्ग का खिताब जीता, जबकि...