रामपुर, सितम्बर 13 -- शहर के चर्चित पायल हत्याकांड में शुक्रवार को आरोपियों के बयान दर्ज नहीं हो सके। उनके अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। अब इस मामले में तीन अक्तूबर की तारीख तय की गई है। गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरख्त कैथ हमाम वाली गली निवासी राहिल खां की बहन पायल का रिश्ता मोहल्ला कुंडा निवासी जहांगीर से तय हुआ था। आरोप है कि तीन साल रिश्ता चला, जिसके बाद युवक ने पायल से रिश्ता तोड़ लिया था। आरोप है कि युवक ने अपना रिश्ता कहीं और तय कर लिया, जिस पर युवती ने इस रिश्ते का विरोध किया था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने पायल का अपहरण कर हत्या कर दी थी। यह मामला वर्ष 2018 का है। मामले में जहांगीर समेत इमरोज, निसार, प्रभुजोत उर्फ सागर, ताहिर और दानिश को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया था। यह मामला फिलहाल सेशन कोर्ट म...