रामगढ़, अप्रैल 30 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ के महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 6/25 की पीड़ित (आवेदिका) पायल कुमारी ने 25 अप्रैल को आत्मदाह कर आत्महत्या का प्रयास किया था। पायल कुमारी ने रिम्स में इलाज के दौरान तनाव में जाकर तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने की बात बताई। पायल कुमारी के घर वाले भी पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की बात कह रहे हैं। पायल की मेडिकल रिपोर्ट कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। वहीं पायल का इलाज करने वाले डॉक्टरों का आग लगने के संदर्भ में अलग राय है। पायल कुमारी को सबसे पहले परिजन इलाज के लिए नई सराय के सीसीएल अस्पताल ले गए थे। जहां पायल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन (इलाज पर्ची) में कुकिंग गैस से पायल के जल जाने का जिक्र किया है। सीसीएल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पायल को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर किया गया ...