भागलपुर, नवम्बर 9 -- शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल यानी कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन शनिवार को दो लीग मैच खेले गए। इनमें पायल इलेवन और एसकेआर इलेवन की टीमों ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। चौथे दिन के खेल का पहला और नवां लीग मैच रुद्रा राइडर और पायल इलेवन टीमों के बीच खेला गया। रुद्रा राइडर की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पायल इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रुद्रा राइडर की टीम सभी विकेट खोकर 136 रन पर सिमट गई। पायल इलेवन टीम ने 33 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का खिताब आशीष कुमार को दिया गया, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। वहीं दसवां लीग मैच एसकेआर इलेवन और ...