बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- पायलॉट प्रोजेक्ट : तेल्हाड़ा में जीविका दीदी की हाट में खुलीं 25 दुकानें दीदी हाट महिलाओं के लिए आय का बनेगा बेहतर स्रोत दूध-अंडा से लेकर फल-सब्जी और मांस तक की होगी बिक्री मंत्री ने कहा-इस स्वस्थ बाजार में किसानों के उत्पाद व महिलाओं को मिला एक मंच फोटो : दीदी हाट : एकंगरसराय के तेल्हाड़ा में जीविका दीदी की हाट का मंगलवार को उद्घाटन करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय के तेल्हाड़ा में जीविका दीदी की हाट मंगलवार को खुला। इसमें जीविका से जुड़ी दर्जनों महिलाओं को दुकानें दी गयीं। सूबे का यह पायलॉट प्रोजेक्ट है। इसके तहत 25 दुकानें खोली गयी हैं। यहां की दुकानों पर दूध अंडा से लेकर फल सब्जी और मांस तक की बिक्री होगी। चाय नाश्ता के साथ ही दिनचर्या में उपयोग होने वाले सामान भी लोगो...