नई दिल्ली।, जुलाई 18 -- Air India Flight Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है। क्रैश होने से पहले पायलटों की बातचीत का भी पता चला है। अमेरिकी मीडिया के द्वारा कॉकपिट रिकॉर्डिंग्स के हवाले से पायलट द्वारा इंजन के ईंधन सप्लाई को बंद किए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि भारत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि अमेरिका की ब्लूमबर्ग और वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) जैसी मीडिया ने दावा किया है कि कैप्टन सुमित सभरवाल ने फ्यूल कंट्रोल स्विच को कटऑफ पोजीशन में डाल दिया था। हालांकि, भारत की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस रिपोर्ट को गैर-जिम्मेदाराना और अप्रमाणित रिपोर्टिंग करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है।क्या कहती है रिपोर्...