नई दिल्ली, जून 28 -- जयपुर की शास्त्री नगर राणा कॉलोनी इस शनिवार सुबह मातम में डूब गई। घर के बाहर बैठे लोग अभी बेटे की तस्वीर को निहार ही रहे थे कि एक और हृदयविदारक खबर ने सबको झकझोर दिया-58 वर्षीय विजय लक्ष्मी चौहान, जो अपने बेटे पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान के ग़म में टूटी हुई थीं, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजवीर की मौत को अभी महज 13 दिन हुए थे। 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राजवीर समेत 7 लोगों की जान चली गई थी। सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वे एक प्राइवेट एविएशन कंपनी में हेलिकॉप्टर उड़ा रहे थे। राजवीर न सिर्फ एक जिम्मेदार पायलट थे, बल्कि एक समर्पित परिवारिक पुरुष भी। चार महीने पहले ही उनके घर जुड़वा बेटों की किलकारियां गूंजी थीं। लेकिन वक्त को ...