हल्द्वानी, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल नेहा कुशवाहा की अदालत ने पायलट बाबा की गेठिया और अन्य स्थानों पर स्थित संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की साजिश के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश तल्लीताल पुलिस को दिए हैं। इस मामले में स्व. पायलट बाबा के शिष्य स्वामी मंगलगिरी ने तल्लीताल थाने और एसएसपी नैनीताल को शिकायत पत्र दिया था। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर स्वामी मंगलगिरी ने न्यायालय की शरण ली। शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में करीब 14 लोगों पर पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इसमें महायोगी पायलट बाबा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल रिसर्च, ग्राम गेठिया के नाम पर कूटरचित दस्तावेज बनाने और महायोगी फाउंडेशन पर कब्जा करने के प्रयास के आरोप भी शामिल हैं। अदालत ने तल्ल...