हरिद्वार, जुलाई 31 -- चार लोगों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप मारपीट में पीड़ित की उंगली में हुआ फ्रैक्चर हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र स्थित पायलट बाबा आश्रम में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आश्रम के आंतरिक मतभेद अब हिंसा में बदलते जा रहे हैं। बुधवार देर रात आश्रम में एक सन्यासी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि बाबा के एक शिष्य को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिसमें उसकी एक उंगली में फ्रैक्चर आ गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिष्य हंस गिरी, निवासी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात करीब वह अपने कमरे में थे, तभी करण गिरी और विनोदानंद गिरी उर्फ ब्रह्मानंद उनके कमरे के बाहर आकर दरवाजे पर लात मारते हुए गाली-गलौज...