छपरा, फरवरी 19 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा की जलालपुर निवासी ताईबा अफरोज के पायलट बनने की सूचना मिलने के बाद उनके घर पर पहुंचकर उन्हें बधाई देने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर एक मुस्लिम परिवार की लड़की के द्वारा पायलट बनने तक का सफर पूरा करने के बाद लोग काफी गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। इस बात से ताईबा अफरोज के परिजन काफी आह्लादित है और खुद अफरोज बेहतर महसूस कर रही है। ताइबा ने बधाई देने वालों से बातचीत करते हुए कहा कि वह आगे चलकर भविष्य में एक फाइटर जेट का पायलट बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इन्हें बधाई देने वालों में जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, मनोज सिंह, पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय, डॉ मुस्ताक आलम, डॉ शकील ...