बरेली, सितम्बर 13 -- शहर की तस्वीर बदलने की दिशा में नगर निगम ने बड़ी पहल की है। शहर के 72 वार्डों में से 8 वार्डों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है, जिन्हें पूरी तरह कचरा मुक्त, स्वच्छ, और सुविधा सम्पन्न बनाने की कवायद शुरू हो गई है। तीन माह के भीतर इन वार्डों में वह सारी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो अब तक कागज़ों तक सीमित थीं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानू प्रकाश ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 9 नोमहला, 11 कटरा चांद खां, 18 रेलवे कॉलोनी, 22 खलीलपुर, 23 इंदिरा नगर, 24 मौला नगर, 41 बिहारीपुर मेमरान और वार्ड 53 रोहलीटोला को शामिल किया है। इन वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। हर दिन घर-घर से कूड़ा उठेगा, गलियों की नियमित सफाई होगी और नालियों की जाम समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके लिए निगम ने वि...