भागलपुर, मई 9 -- गोपालपुर प्रखंड में 56 मध्य और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन कार्य से मुक्त करने की तैयारी शिक्षा विभाग के द्वारा कर ली गई है। यहां पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षक के द्वारा मध्यान भोजन बनाने से लेकर के अन्य व्यवस्था तक उनके जिम्मे होगा। इसके लिए विभाग के द्वारा सूची भी जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग पटना मुख्यालय से गोपालपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक मध्य विद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सहायक शिक्षक या शिक्षा विभाग के मुख्यालय के द्वारा भेजे गए नवमी शिक्षकों के द्वारा यहां पर भोजन की सारी व्यवस्था उनके जिम्मे में होगी। गोपालपुर के मध्यान भोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विभाग के निर्णय के तहत यह कार्य 13 मई से शुरू होगा, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। ...