भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एनजीओ शहर में तीन शौचालय का निर्माण करेगा। निर्माण के बाद अगले पांच सालों तक इसका संचालन और रखरखाव करेगा। उक्त प्रस्ताव सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। काफी विचार-विमर्श के बाद समिति सदस्यों और नगर आयुक्त ने इसे स्वीकृति दे दी है। अब निगम की ओर से ऐसे एक एनजीओ का चयन किया गया है जो अपने फंड से शहर के तीन स्थलों पर शौचालय का निर्माण करेगा। निर्माण में लगने वाले मटेरियल और मजदूर के पैसे खुद एनजीओ को देना होगा। निर्माण में लगने वाली मशीन नगर निगम मुहैया कराएगा। बैठक के दौरान तीन शौचालयों का निर्माण स्थल चिह्नित भी कर लिया गया है, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है। मेयर ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत शौचालय निर्माण एनजीओ द्व...