जयपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान कांग्रेस में सियासत का खेल फिर से गर्म हो गया है। पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किए गए छह नेताओं - मेवाराम जैन, बालेंदु सिंह शेखावत, संदीप शर्मा, बलराम यादव, अरविंद डामोर और तेजपाल मिर्धा - की अचानक घर वापसी ने खेमों की खिचड़ी गाढ़ी कर दी है। यह वापसी न सिर्फ गहलोत और पायलट खेमों में संतुलन बनाए रखने की कोशिश है, बल्कि आगामी चुनावों के लिए सियासी संदेश भी है। मेवाराम जैन: गहलोत खेमे का मजबूत खिलाड़ी बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर दो साल पहले रेप का मामला दर्ज हुआ था। अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। अब उनकी वापसी ने गहलोत खेमे को राहत दी है, लेकिन बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर में पोस्टर विवाद छिड़ गया। जैन ने साफ किया कि उन्हें निष्कासन से पहले कोई नोटिस नह...