घाटशिला, अप्रैल 4 -- गालूडीह। शुक्रवार को पायरागुडी गांव के हनुमान मंदिर सहित मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इसमें हनुमान भक्तों ने हाथ में झंडा लेकर पायारागुडी़ से 2 किलोमीटर दुर कुलियाना स्वणरेखा नदी घाट पहुंचा। जहां पुजारी मुररी मोहन शर्मा ने गांगा की आराधना कर पुजा पाठ किया उसके बाद वीर हनुमान के भक्तों ने कल्श लेकर पायरागुडी़ रवाना हुए।क्लश पानी से हनुमान जी को स्नान कराया गया। इसके बाद हवन प्रारम्भ किया गया जो 5 घंटा चला पाइरागुडी सहित आस पास के गांव के लोग मंदिर परिसर पहुंचे थे। उसके बाद महिला पुरुष ने बारी बारी से हनुमान जी की पुजा की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।गांव के लोगों के सहयोग से मंदिर मुर्ति की स्थापना में काफी सहयोग रहा।नवमी में हनुमान जुलूस निकलेगा करतब दिखाया जाएगा। जुलूस नवकुंज मंदिर स्थित बजरंगबली म...