हाथरस, अक्टूबर 12 -- पायदान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग,दौड़े लोग -(A) हाथरस। शहर के नवीपुर इलाके में स्थित एक पायदान बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक आग में लाखों का माल जल चुका था। कोतवाली सदर क्षेत्र के नवीपुर खुर्द स्थित एक पैरों के पायदान बनाने की फैक्ट्री में शनिवार को अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।फैक्ट्री में अचानक लगी आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई।फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत ...