नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- साड़ी आप बिना पेटीकोट के नहीं पहन सकती हैं और कुर्ता बिना पायजामा के अधूरा लगता है। पायजामा हो या पेटीकोट सभी को बांधने के लिए नाड़े की जरूरत पड़ती है। इनका नाड़ा निकल जाए, तो दोबारा डालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बिना नाड़ा के पेटीकोट या पायजामा पहना ही नहीं जाता। अगर आप भी पेटीकोट-पायजामा में नाड़ा नहीं डाल पाते हो, तो हम कुछ सरल ट्रिक्स बताते हैं। इन ट्रिक्स की मदद से बच्चे भी पायजामा में नाड़ा डालना सीख लेंगे। आपका काम मिनटों में हो जाएगा। 1- सेफ्टी पिन- सबसे पहला तरीका है सेफ्टी पिन वाला। बड़ी वाली सेफ्टी पिन लें और उसमें नाड़ा फंसाकर बंद करें। अब पेटीकोट या पायजामा में इसे डालकर पकड़े हुए एक छोर से दूसरी ओर निकाल लें। 2- सिलाई- स्वेटर बिनने वाली सिलाई आपके घर में जरूर होगी। जल्दी कही जाना है और नाड़ा...