रांची, नवम्बर 1 -- रांची में एक शख्स पर शक का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने पायजामे के नाड़े से ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चक्कर है। यह घटना शुक्रवार देर रात मिसिरगोंडा के लोहार कोचा में हुई। पीड़िता की लाश शनिवार को सुबह बरामद की गई। शुक्रवार की रात दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि पति हैवानियत पर उतर आया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड मिसिर गोंदा के लोहरा कोचा नीचे अखड़ा में पति ने पत्नी की पायजामा की डोरी से गला घोंट कर हत्या कर दी। पति शिबू कच्छप ने शुक्रवार को देर रात में अपने आवास के एक कमरे में पत्नी रोहिल कच्छप की हत्या कर दी थी। इसकी जानकारी उसके बच्चों व पड़ोसियों ने शनिवार की सुबह पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर...