रांची, अप्रैल 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। ईसा मसीह के यरूशलम में प्रवेश के समय हुई घटना को याद करते हुए 13 अप्रैल को मसीही विश्वासियों द्वारा मनाए जाने वाले पाम संडे (खजूर पर्व) की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। ईस्टर से पहले वाले रविवार को मनाए जाने वाले पाम संडे के बाद मसीही विश्वासी महाउपवासकाल-चालीसा काल के पुण्य सप्ताह में प्रवेश कर जाएंगे। इस दिन मसीही खजूर की डाल के साथ चर्च के मिस्सा अनुष्ठान, प्रभुभोज में शामिल होंगे और खजूर डाल के साथ शोभायात्रा निकालेंगे। इसके बाद 18 अप्रैल को यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने की घटना को याद करते हुए गुड फ्राइडे की विशेष धर्म विधि की जाएगी। मृतकों में से यीशु मसीह के जी उठने की घटना को याद करते हुए 20 अप्रैल को ईस्टर का पर्व मनाया जाएगा। चर्च कलीसिया ने इसकी समय सारणी भी जारी कर दी है। ईस्टर पर्व ...