गढ़वा, अप्रैल 14 -- गढ़वा, हिटी। रविवार को जिलेभर में ईसाइयों द्वारा पाम संडे धूमधाम से मनाया गया। मान्यता है कि त्यौहार यीशु मसीह के यरूशलेम में विजयी प्रवेश की याद में मनाया जाता है। बताया जाता है कि लोगों ने उनके स्वागत में खजूर की डालिया लहराई थीं। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में पाम संडे के मद्देनजर ईसाई धर्मावलंबी चर्च पहुंचकर प्रार्थना की। उसके हाथों में खजूर की डालियां थीं। जिलांतर्गत भंडरिया, बड़गड़ और रंका प्रखंड के विभिन्न चर्चों में खजूर पर्व के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भंडरिया प्रखंड के कंजिया चर्च में विशप खेदोर ने विशेष प्रार्थना कराई। उससे पहले कंजिया मध्य विद्यालय से खजूर पर्व की जुलूस निकाली गई। जुलूस में काफी संख्या में महिला पुरुष अपने हाथों में खजूर की डाली लिये चर्च तक पहुंचे। चर्च में...